रायपुर। शहरवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ कलाकार यमराज और चित्रगुप्त के भेष में चौक–चौराहों पर निकले हैं. इस अभियान को रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रायपुर यातायात पुलिस मिलकर संचालित कर रहे हैं.
यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकार मास्क न पहनने वालों के साथ–साथ सड़क पर थूकने वाले और यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को आगाह कर रहे हैं कि उनकी लापरवाही उनके साथ–साथ दूसरों के जीवन को संकट में डाल रही है. शनिवार को कलेक्ट्रेट चौक सहित शहर के मुख्य मार्ग पर यमराज और चित्रगुप्त घूम–घूम कर लोगों को समझाइस दे रहे हैं.
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी सौरभ कुमार के अनुसार आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत अभियान चलाकर लोगों को समझाइश दी जा रही है. इसके अलावा सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ दुकानों में अनावश्यक भीड़ न लगाने की समझाइश नगर निगम के सभी जोन में दी जा रही है. इसके बाद भी लापरवाही बरत रहे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए अर्थदंड भी लगाया जा रहा है.
डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर के अनुसार वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें साथ ही मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के मार्गदर्शन में अभियान संचालित किया जा रहा है. लोगों को कलाकारों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा जीवन के लिए पूरी जागरूकता बरतें और दूसरों को भी प्रेरित करें.