Thursday, March 27, 2025
Homeदेश-विदेशअभिनेत्री कोयल मल्लिक व पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम...

अभिनेत्री कोयल मल्लिक व पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारेंटाइन

बंगाल की जानी मानी अभिनेत्री कोयल मल्लिक और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है। अभिनेत्री के पति और पिता व अभिनेता रंजीत मल्लिक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कोयल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ इस खबर को साझा किया। उन्होंने कहा है कि उनके अलावा उनके माता-पिता, पति निशपाल सिंह उर्फ राणे भी कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं। ऐसे में सभी ने खुद को होम क्वॉरंटाइन कर रखा है। कोयल ने लिखा, बाबा, मां, राणे और मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं..सेल्फ क्वॉरंटाइन कर लिया है। कोयल मलिक के पति निश्पाल सिंह उर्फ राने जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर हैं। जबकि उनके पिता रंजीत मलिक और मां दीपा मलिक की भी गिनती फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों में होती है. अब ये सभी चार शख्स खुद को अपने ही घर में सेल्फ क्वॉरेंटीन किए हुए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments