कोरबा, (खटपट न्यूज)। गुरुवार को लॉयन्स क्लब ऑफ़ कोरबा के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश अग्रवाल का लॉयन्स क्लब ऑफ़ कोरबा द्वारा सम्मान कार्यक्रम टीपी नगर स्थित लॉयन्स परिसर में किया गया ।
सम्मान कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सत्येंद्र वासन, सचिव मीना सिंह, ट्रेजरार सुभाष अग्रवाल द्वारा जय प्रकाश अग्रवाल व डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला कान्ता अग्रवाल का शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। बताया गया कि जयप्रकाश अग्रवाल ने क्लब सदस्य के रूप में अपनी सेवा प्रारंभ कर सचिव, अध्यक्ष, जोन चेयरमेन, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी जैसे दायित्व पर सतत कार्य करते हुए डिस्ट्रिक्ट 3233-सी का गवर्नर के रूप में निर्वाचित होकर लॉयन्स क्लब ऑफ़ कोरबा का मान बढ़ाया है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सभी सदस्यों का सम्मान है। कोरबा के लॉयन हमेशा डिस्ट्रिक्ट में सिरमौर रहे हैं यही परंपरा है। उन्होंने कहा कि मैं सपने सोते हुए नहीं वरन जागती आँखों से देखता हूं और इसलिये उसे हकीकत में बदलने में कामयाबी मिलती है। सब के सहयोग से क्लब और डिस्ट्रिक्ट 3233-सी को इंटरनेशनल में विशिष्ट स्थान हासिल करने के लक्ष्य को लेकर सेवा कार्य करेंगे और सफल होंगे। कार्यक्रम में विजय अग्रवाल, कामायनी दुबे, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, कान्ता अग्रवाल, मीना सिंह, भगवती अग्रवाल, मधु पांडे, पूर्वी बनर्जी, शहनाज शेख, श्रीकांत बुधिया, आनंद जायसवाल, नन्दकिशोर अग्रवाल, बृजमोहन शर्मा, संतोष खरे, दीपक बनर्जी, जगदीश श्रीवास, सत्येंद्र वासन, विजय अग्रवाल, कामायनी दुबे, नन्दकिशोर अग्रवाल, ब्रिज मोहन शर्मा, संतोष खरे, दीपक बनर्जी उपस्थित थे।