कोरबा-कुसमुंडा(खटपट न्यूज़)। 19 अगस्त की रात्रि पाली में थाना कुसमुण्डा में सहायक उप निरीक्षक रफीक खान, आरक्षक अमरनाथ दिवाकर, आरक्षक जितेन्द्र रात्रे ड्यूटी पर उपस्थित थे। इस दौरान गेवराबस्ती कुसमुण्डा से विमल अग्रवाल थाना आया व रिपोर्ट दर्ज कराया कि आदर्शनगर निवासी विरेन्द्र पटेल और धीरेन्द्र पटेल उसके दुकान के सामने पोस्टर लगा रहे हैं। मना करने पर उनके द्वारा विमल अग्रवाल से गाली- गलौच व मारपीट कर धमकी दिया गया। थाना कुसमुण्डा में इन पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। कुछ देर बाद आरोपीगण विरेन्द्र पटेल व धीरेन्द्र पटेल अपने साथियों के साथ थाना कुसमुण्डा पहुंचकर हंगामा करने लगे जिन्हें काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन अपने हरकतों से बाज नहींआये।
इन्होंने सहायक उप निरीक्षक रफीक खान, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर दुबे, आरक्षक अमरनाथ दिवाकर व आरक्षक जितेन्द्र रात्रे के साथ बदतमीजी कर हाथापाई करने लगे और बोलने लगे की तुम लोग पैसा लेकर हमारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किये हो। हमें नहीं जानते हो, तुम सभी का यहां से ट्रांसफर करवा देंगे।हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है। आरोपी विरेन्द्र पटेल बोलने लगा कि मेरी पहचान बड़े-बड़े आदमियो के साथ है, मैं टीवी, फिल्मों में काम करता हूँ मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता । आरोपियों द्वारा किये गये हाथापाई में आरक्षक अमरनाथ दिवाकर को चोटे आयी है। घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर आरोपियों के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के जुर्म में धारा- 186, 332, 353, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी विरेन्द्र पटेल 26वर्ष व धीरेन्द्र पटेल दोनों पिता स्व. हुलासराम पटेल 26वर्ष निवासी- आदर्शनगर कुसमुण्डा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
00 सत्या पाल00 (7999281136)