कोरबा(खटपट न्यूज़)। ट्रांसपोर्ट कंपनी से मालवाहन की बुकिंग कर रायपुर के लिए व्यवसायी ने कार्टून की खेप रवाना किया। चालक इसे रास्ते में कहीं बेचकर भाग निकला। व्यवसायी ने अपने स्तर पर तस्दीक किया तो मालवाहन ट्रक का नंबर मोटरसाइकिल का निकला।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थानांतर्गत सर्वमंगला रोड में राजकुमार राय पुट्ठा (कार्टून) खरीदी-बिक्री का काम करता है। उसने बड़े पैमाने पर पुट्ठा शिवम पेपर मिल रायपुर भेजवाने के लिए शिव शक्ति ट्रांसपोर्ट से संजय कुमार के जरिए मालवाहन बुक कराया। वाहन क्रमांक सीजी-04 एमक्यू-0108 में 22 जुलाई की रात माल वाहन में कार्टून लोड कर रवाना किया गया। इस वाहन का चालक राजेश परमार था। चालक को रास्ते का चालान पर्ची और धर्मकांटा पर्ची भी राजकुमार ने दे दिया था। 23 जुलाई को चालक ने गाड़ी खराब होने की जानकारी फोन पर दी और 24 को शिवम पेपर मिल में गाड़ी खाली करने की बात कही। 27 जुलाई तक शिवम पेपर मिल में कार्टून नहीं पहुंचा और फिर चालक राजेश परमार का मोबाइल भी 24 जुलाई से बंद बताता रहा। चालक के नंबर से उसका भतीजा व्हाट्सअप चला रहा है जो 26 जुलाई को व्यवसायी राजकुमार ने उससे ऑनलाइन बात की तो माल खाली होना बताया लेकिन कहां खाली किया है, इसकी जानकारी नहीं दिया। उसने अपने चाचा वाहन चालक राजेश परमार से बात कराने की बात कही और मोबाइल बंद कर दिया। 27 जुलाई को राजकुमार ने शिवम पेपर मिल में संपर्क किया तो गाड़ी खाली नहीं होना बताया। जब उसने मोबाइल में माल वाहन ट्रक का नंबर सर्च किया तो वह ट्रक का नंबर नहीं बल्कि मोटरसाइकिल का नंबर ज्ञात हुआ। इस तरह चालक के द्वारा 4980 किलो कार्टून कीमती एक लाख रुपए को चोरी से कहीं विक्रय कर देने का अंदेशा जताते हुए राजकुमार राय ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। धारा 407 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर तलाश की जा रही है।
00 सत्या पाल00 (7999281136)