Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाएटीएम टेम्परिंग गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, 3.84 लाख निकाले 17 एटीएम...

एटीएम टेम्परिंग गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, 3.84 लाख निकाले 17 एटीएम से

0 सूरजपुर, बैकुण्ठपुर, बिलासपुर, कोरबा, पेण्ड्रा, रायपुर के एटीएम मशीनों में टेम्परिंग कर निकाली थी रकम
सूरजपुर/कोरबा(खटपट न्यूज़) । 12 अगस्त के रात्रि करीब 9 बजे सिलफिली स्थित एसबीआई एटीएम से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एटीएम टेम्परिंग करते हुए 40 हजार रूपये अवैध तरीके से निकासी किया गया था। इसकी रिपोर्ट राकेश सिंह के द्वारा थाना जयनगर में किए जाने पर धारा 380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। 12 अगस्त की रात्रि में ही आरोपियों के द्वारा विश्रामपुर एटीएम से 10 हजार रूपये व सूरजपुर स्थित एसबीआई एटीएम से 10 हजार रूपये टेम्परिंग कर निकाले जाने की सूचना पर थाना विश्रामपुर व सूरजपुर में भी अपराध पंजीबद्व किया गया।

एटीएम टेम्परिंग कर अवैध तरीके से पैसा निकालने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान व थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर को टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी पी.एस.महिलाने व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने एटीएम में लगे सीसीटीव्ही फुटेज व नई तकनीक की मदद एवं मुखबीर की सूचना पर एटीएम टेम्परिंग करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों मोहम्मद रसीद अली पिता आबिद अली निवासी नरसिंहगढ़, थाना रानीगंज, जिला प्रयागराज इलाहाबाद उत्तरप्रदेश व मोहम्मद अतिक पिता स्व. मोहम्मद हफीक निवासी टिकराकला, अहिरान टोला, गौरेला, थाना गौरेला को स्वीफ्ट कार सहित गौरेला में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने सिलफिली स्थित एसबीआई एटीएम से 40 हजार रूपये, विश्रामपुर एटीएम से 10 हजार व सूरजपुर एटीएम से 10 हजार रूपये टेम्परिंग अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर रकम निकालने की बात स्वीकार किया। इन आरोपियों के कब्जे से एटीएम मशीन में फंसाकर पैसा निकालने वाली चिमटी, कटर, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार व 9 हजार रूपये नगदी रकम जप्त किया गया है।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि सूरजपुर के 3 एटीएम से 60,000 रूपये के अलावा मनेन्द्रगढ़ के 2 एटीएम से 30500 रूपये, बैकुण्ठपुर के 1 एटीएम से 40000 रूपये, बिलासपुर के 6 एटीएम से 1,44,000 रूपये, कोरबा के 3 एटीएम से 70,000 रूपये, पेण्ड्रा के 1 एटीएम से 30,000 रूपये रायपुर के 1 एटीएम से 10,000 रूपये प्रदेश के अलग-अलग जिले में स्थित कुल 17 एटीएम से 3 लाख 84 हजार 5 सौ रूपये एटीएम मशीन में टेम्परिंग कर अवैध तरीके से निकालना बताया है। आरोपियों ने बताया कि एटीएम टेम्परिंग कर पैसा निकालने के बाद रकम को अलग-अलग जगहों के रकम डिपाजिट करने वाली एटीएम मशीन से रकम को दूसरे खातों में जमा करते थे। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया है और जिन जगहों से इन आरोपियों के द्वारा एटीएम टेम्परिंग कर पैसा निकाला गया है संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है। मामले में फरार 2 अन्य आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई राजाराम राठिया, प्रधान आरक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक विकास मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय, युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी, अकरम मोहम्मद व शिव राजवाड़े सक्रिय रहे।

0 कोरबा में सक्रिय रहे आरोपी, लाएंगे प्रोटेक्शन वारंट पर : 10 अगस्त को कोरबा में कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में ठहरे इस गिरोह के तीन सदस्य वारदात के बाद भाग निकले जिन्हें बिलासपुर में साइबर टीम ने पकड़ लिया। इसी दिन दो लोगों ने अप्पू गार्डन के पास एसबीआई एटीएम में टेम्परिंग कर शाम 7 से 8 बजे के बीच 40 हजार रुपये चोरी किया। इससे पहले शाम 4:45 से 5 बजे के बीच कटघोरा के पुरानी बस्ती दुर्गा मंदिर चौक स्थित एटीएम से 10 हजार की चोरी की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर व सुरजपुर को मिलाकर 5 सदस्य पकड़ लिए गए हैं जबकि 2 सदस्य अभी पकड़ना शेष है। जल्द ही इन आरोपियों को प्रोटेक्शन वारण्ट पर कोरबा में दर्ज अपराधों के सिलसिले में लाया जाएगा।

00 सत्या पाल00(7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments