कोरबा-कटघोरा(खटपट न्यूज़)। जुआ खेलने वालों की धरपकड़ क्या शुरू हुई अब इन्होंने ऊंचे पहाड़ों को अपना ठिकाना बना लिया। जान भले ही जोखिम में रहे लेकिन जुआ खेलने का शौक इन्हें पूरा करना है। ऐसे ही सामाजिक बुराई को बढ़ावा देने वाले और अपनी जान की परवाह तथा परिजनों की चिंता नहीं करते हुए पहाड़ की ऊंची चोटी पर फड़ सजाए लोग पुलिस के आने की भनक मिलते ही भाग निकले। पुलिस की टीम ने पहाड़ पर चढ़कर इनके द्वारा छोड़े गए सामानों को जप्त किया। जुआरी तो आंधी की तरह भाग निकले लेकिन पुलिस ने इनके तूफान वाहन, 7 मोटरसाइकिल, फड़ पर मौजूद मिले 2350 रुपए नगद जप्त कर लिया है।
दुर्गम, पथरीले, कटीले पेड़-पौधे और झाड़-झंखाड़ के कारण पुलिस को जुआ स्थल पर पहुँचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। 08 अगस्त को ग्राम रावा, थाना कटघोरा में यह कार्यवाही एसडीओपी नव पदोन्नत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में हमराह थाना प्रभारी नवीन देवांगन, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, मंगतू राम मरकाम, प्रधान आरक्षक संदीप पांडे एवं अन्य थाना स्टाफ के सहयोग से की गई।15 लाख रुपए कीमती वाहनों को छोड़कर भाग गए जुआरियों की तलाश की जा रही है। 52 पत्ती ताश, बैठने वाले टाट पट्टी, बरसात में उपयोग की गई टेंट की भी जप्ती पुलिस ने बनाई है।
0 जप्त वाहनों में शामिल
CG12 B 6930सी डी डिलक्स, CG12 AP6929 TVS स्पोर्ट्स, CG 12 BA 5763 हीरो पैशन, CG 12 G 3614 बजाज डिस्कवर, CG12 AD 4838 एच एफ डिलक्स, CG13 S 3522 एक्टिवा, हौंडा लिवो सोल्ड और CG12 BB 2976 फ़ोर्स गामा तूफान वाहन। यह गामा बुद्धेश्वर प्रसाद सोनवानी के नाम से पंजीकृत बताया जा रहा है। वाहनों के आधार पर माना जा रहा है कि यहाँ 25-30 लोगों का फड़ लगता रहा है पर स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई।
0 पुलिस की यह अपील
आमजन, अभिभावकों एवं माता-पिता से कोरबा पुलिस ने विनम्र अपील की है कि जुआ जैसे सामाजिक अपराध में संलिप्त होने से न सिर्फ स्वयं दूर रहें अपितु युवाओं को रोकने का भी प्रयास करें। कोरबा क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण दुर्गम और खतरनाक जगहों पर कई बार वन्य हिंसक जीव- जंतुओ द्वारा हमला कर दिया जाता है। साथ ही इस सामाजिक बुराई से युवा वर्ग दिग्भ्रमित होकर बड़े आर्थिक और अन्य अपराधों में संलिप्त होने लगता है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)