कोरबा-कटघोरा(खटपट न्यूज़)। कटघोरा वन मंडल में बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है जहां वन अमले ने ढाबा पर बुलडोजर चला दिया। वनपरिक्षेत्र जड़गा का मामला है जहाँ वन भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर मीरा वेज नामक ढाबा संचालित था।कटघोरा वन मंडल की अतिक्रमण को लेकर यह अभी तक की पहली बड़ी कार्यवाही सामने आई है।
जानकारी अनुसार जड़गा से 8 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम अमलिकुन्डा में मीरा वेज ढाबा वन भूमि पर निर्माण किया गया था ,इस निर्माण को लेकर वन विभाग द्वारा ढाबा संचालक को लगातार नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा था लेकिन ढाबा संचालक जवाब तलब में किसी तरह की रुचि नही ले रहा है।लिहाजा वन विभाग द्वारा अवैध तरीके से वन भूमि पर संचालित ढाबा को निस्तेनाबूत करने के निर्देश जारी कर दिए।बड़ी संख्या में वन अमला मौके पर पहुचा और ढाबा पर बुलडोजर चला दिया।इस दौरान ढाबा संचालक को सामान हटाने का समय भी पर्याप्त समय दिया गया था।कार्यवाही के दौरान ढाबा संचालक महिलाये वन अमले पर कई तरह के आरोप लगाते भी नजर आये। इनके आरोपो में कितनी सच्चाई है यह तो समझ से परे है। इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। डीएफओ शमा फारुखी के मार्गदर्शन में पूरी कार्यवाही काफी मशक्कतों के बाद की जा सकी।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)