Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबानौ अगस्त को मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस, मुख्यमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम...

नौ अगस्त को मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस, मुख्यमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम में होंगे शामिल

वनवासियों को वन अधिकार पत्रों का वितरण, मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए दी जायेगी राशि
कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले में कल नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। दोपहर 12 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी वीडियोकांफें्रसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। कोरबा जिला कलेक्टोरेट वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से इस कार्यक्रम में जुड़ेगा। जिला स्तर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, अधोसंरचना विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर, रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम के दौरान विभागीय योजनाओं की छह पुस्तकों छत्तीसगढ़ का ट्रायबल एटलस, छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजातिओं पर आधारित काफी टेबल बुक, गदबा, मुंडा, बैगा, कमार और भुंजिया जनजातिओं पर आधारित मानव शास्त्री अध्ययन, पाव, मांझी, गड़बा, परधान, बैगा, गोंड़, अगरिया और कंवर जनजातिओं के फोटो हैंडबुक तथा कंवर जनजाति में प्रथागत कानूनों का मोनोग्राफ का विमोचन भी करेंगे। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रयास तथा एकलव्य विद्यालयों के चयनित मेघावी विद्यार्थियों को लैपटाप लेने के लिए 50 हजार रूपये के धनादेश भी दिए जायेंगे। इस दौरान वनवासियों को वन अधिकार मान्यता पत्रों का भी वितरण होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments