Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeरायपुररायपुर एयरपोर्ट में यह नियम लागू , सफर पर जाने से पहले...

रायपुर एयरपोर्ट में यह नियम लागू , सफर पर जाने से पहले पढ़ लें…..!

रायपुर। कोरोना ने आम जिंदगी को इतना बदल दिया है कि लोगों को अपनी पुरानी जिंदगी ही याद नहीं रही। सुबह उठने से लेकर रात को सोते तक सावधानियों में दिन बीतने लगा है। छोटी सी चूक और लापरवाही जाने कैसी सजा दे जाएगी, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है।

बदलते नियमों के साथ रायपुर एयरपोर्ट में आज से एक नया नियम शामिल कर दिया गया है। इस बदले हुए नियम के तहत अब यदि वायु मार्ग से सफर करना है, तो एयरपोर्ट पर एंट्री केवल तभी मिलेगी, जब आप दोनों डोज लगा चुके होंगे और वर्तमान में आपकी RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई होगी।

दरअसल, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हवाई यात्रा के लिए नियम सख्त किए गए हैं। वैक्सीन की डोज़ लगने के बाद भी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट आज से अनिवार्य कर दिया गया है।

यात्रियों को टीकाकरण की दोनों डोज लग गई हैं, उन्हें भी RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव जरूरी है। नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर एयरपोर्ट पर ही होगी RT-PCR टेस्ट होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments