0थाना प्रभारी खड़गवां उप निरीक्षक विजय सिंह , आरक्षक जितेंद्र मिश्रा थाना खड़गवां और आरक्षक भानूप्रताप थाना चिरमिरी चुने गए कॉप ऑफ द मंथ…
कोरिया(खटपट न्यूज़)। कोरिया जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ की योजना शुरू की गई हैं। चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम व प्रशंसापत्र के साथ ही उनकी फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा।
माह अगस्त 2021 में कॉप ऑफ द मंथ के लिए थाना प्रभारी खड़गवां उप निरीक्षक विजय सिंह , आरक्षक जितेंद्र मिश्रा थाना खड़गवां और आरक्षक भानूप्रताप थाना चिरमिरी को चुना गया है।
थाना खड़गवां द्वारा स्कार्पियो वाहन से 45 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पाव 180 एमएल का सील बंद हालत मे मध्य प्रदेश की बनी हुई शराब कुल 2250 पाव मात्रा 405 लीटर कीमती करीब 3,00,000 रूपये का एवं पुरानी इस्तेमाली स्कार्पियों वाहन कीमती करीब 10,00,000 रूपये का जुमला कीमती कुल 13,00,000 रूपये का खड़गवां पुलिस टीम ने जान जोखिम में डालकर आरोपी से बरामद किया गया, आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 238/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया जिससे कोरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली उक्त कार्य मे उप निरीक्षक विजय सिंह , आरक्षक जितेंद्र मिश्रा थाना खड़गवां लगन और ततपरता से किए जाने की सराहना में कॉप ऑफ द मंथ के जरिए की गई है।
“कॉप ऑफ द मंथ” की श्रृंखला में एसपी संतोष सिंह द्वारा थाना चिरमिरी में पदस्थ आरक्षक भानूप्रताप को भी शामिल किया गया है । आरक्षक द्वारा एन डी पी एस एक्ट में 67.4 किलो ग्राम तथा 70 किलो ग्राम गाँजा पकड़वाने में अहम भूमिका निभाया है जिससे अवैध शराब के कारोबार में अंकुश लगाने की श्रृंखला में कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इनका मनोबल बढ़ाने उत्साहवर्धन के लिए इन्हें इस माह कॉप आफ द मंथ में स्थान दिया गया है।
00 सत्या पाल 00(7999281136)