कोरबा (खटपट न्यूज)। अपोलो हास्पिटल बिलासपुर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र प्रसाद सामल एमडी, डीएम, डीएनबी (कार्डियो), फेलो अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी (यूएसए) 8 अगस्त रविवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक न्यू कोरबा हास्पिटल में उपलब्ध रहेंगे। डॉ. महेन्द्र प्रसाद सामल की विशेषताएं एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, सी.आर.टी. है।
डॉ. सामल ने बताया कि हृदय रोग के लक्षण सांस लेने में तकलीफ, उच्च रक्त चाप, सीने में दर्द एवं जकड़न, हृदय की धमनियों में रूकावट, थकावट एवं चक्कर आना, बच्चों के दिल में छेद होना, घबराहट है, यदि आप उपरोक्त लक्षणों में से किसी एक से पीड़ित है तो आपको जांच की आवश्यकता है। जांच के लिए न्यू कोरबा हास्पिटल मंगलम विहार कोसाबाड़ी में अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर 8602599122, 9340584347 में संपर्क कर सकते हैं।