बेमेतरा(खटपट न्यूज़)। बेमेतरा उपडाकघर में 28 जुलाई को नितिन गोस्वामी सहायक अधीक्षक राजनाँदगाँव की उपस्थिति में RPLi मेला आयोजित किया गया। उपस्थित ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों को RPLi एवं IPPB के विभिन्न सेवाओं की जानकारी दिया गया एवं अधिकतम व्यवसाय अर्जित करने के लिए अभिप्रेरित किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग सम्भाग एच के महावर के सन्देश का प्रसारण किया गया जिसमें उन्होंने ग्रामीण डाक सेवकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बीमा के लाभों की जानकारी देते हुए ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
श्री महावर ने अपने संदेश में कहा कि यदि किसी व्यक्ति का आकस्मिक निधन हो जाता है तो उसकी भरपाई निस्संदेह अपूरणीय है, लेकिन उस व्यक्ति के चले जाने से परिवार के समक्ष उत्पन्न आर्थिक तंगी की भरपाई करने के लिए भारतीय डाक विभाग वचनबद्ध है। यदि उस व्यक्ति ने RPLI पालिसी ली हो तो निश्चित रूप से उसको एक आर्थिक सपोर्ट मिलता है , और परिवार बिखरने की स्थिति से बच सकता है ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नितिन गोस्वामी सहायक अधीक्षक राजनाँदगाँव द्वारा उपस्थित सभी जीडीएस कर्मचारियों को RPLI और IPPB के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के निर्देश दिए गए । छ ग परिमण्डल स्तर पर सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने में बेमेतरा उपडाकघर द्वितीय स्थान पर रहा जिसके लिए बेमेतरा उपडाकघर के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए रमेश टण्डन डाकपाल बेमेतरा को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया । IPPB मैनेजर कृष्णा मंडावी द्वारा भी जीडीएस कर्मचारियों को आधार आधारित भुगतान प्रणाली AEPS और CLEC के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया और विभागीय योजनाओं से समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया गया ।
उपस्थित कर्मचारियों द्वारा नितिन गोस्वामी के उपसंभागीय निरीक्षक बेमेतरा के कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें सहायक अधीक्षक राजनाँदगाँव के पद पर पदोन्नति के लिए शुभकामनाएं दिया गया और नवपदस्थ निरीक्षक अरविंद सिंह का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रमेश टण्डन, कृपेश सिंह, अविनाश सलूजा, कृष्णा मंडावी, हेमन्त, एजेमुद्दीन, बीरसिंह, अभय, नरेंद्र, विनय त्रिपाठी, अंजू, नीतू, अमरचंद और बेमेतरा नवागढ़ के सभी ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित रहे।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)