कोरबा-कटघोरा (खटपट न्यूज)। पड़ोस में टीवी देखने जाने के नाम से घर से निकली एक महिला अपने 3 मासूम बेटियों के साथ एकाएक लापता हो गई। अपने स्तर पर तलाश के बाद महिला के पिता ने 3 दिन बाद 8 जुलाई को कटघोरा थाना में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई। तब से महिला और उसके बच्चों की तलाश जारी थी जिसमें पुलिस को सफलता मिली और चारों को रायपुर से बरामद कर कटघोरा लाया गया।
दरअसल कटघोरा थाना क्षेत्र के वार्ड 8 पूछापारा निवासी भक्कु सारथी की ब्याहता पुत्री मालती पति रामप्रसाद 27 वर्ष अपनी पुत्रियों मान्या 7 वर्ष, सोना 5 वर्ष एवं भूमि 1 वर्ष के साथ 5 जुलाई को घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। वह अपने मायके में रह रही थी, पिता ने काफी तलाश के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा की जा रही छानबीन और तलाश के दौरान साइबर सेल की मदद से पता लगाया गया कि मालती अपने बच्चों के साथ रायपुर में है। उसका लोकेशन पता चलने के साथ ही पिता भक्कु सारथी को लेकर टीम रायपुर के लिए 26 जुलाई को रवाना हुई थी कि पाली में भक्कु की तबियत बिगड़ जाने पर वापस लौटना पड़ा। दूसरे दिन पुन: टीआई लखनलाल पटेल के नेतृत्व में महिला आरक्षक सहित 3 सदस्यीय टीम को अन्य रिश्तेदार के साथ रायपुर रवाना किया गया और वहां से मालती व तीनों बच्चों को सकुशल दस्तयाब कर कटघोरा थाना लाया जाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
0 पति की हरकतों से परेशान होकर घर छोड़ा : इस बारे में मालती ने बताया कि वह अपने पति रामप्रसाद के साथ नगोईबछेरा अमलडीहा में रह रही थी। पति के द्वारा नशा का सेवन कर उसके साथ मारपीट किया जाता था। वह ज्यादा कुछ कामकाज नहीं करता है और 2-3 जगह से कर्ज भी ले लिया है जिसे चुकाता नहीं। मालती के मुताबिक माता-पिता के सहयोग से अपना घर चला रही थी और पति घर चलाने के लिए खर्च भी नहीं देता था। 5 जुलाई को भी उसके साथ नशे में मारपीट किया जिससे घर छोड़कर चली गई। रायपुर के एक युवक के साथ उसकी डेढ़ साल से बातचीत फोन के जरिए होती थी और पहचान बढ़ गई। रायपुर जाकर उस युवक के साथ बतौर पत्नी अपने 3 बच्चों के साथ वह रह रही थी। मालती अपने पहले पति को छोड़कर युवक के साथ रहने का मन बना चुकी है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)