कोरबा-करतला(खटपट न्यूज़)। 27 जुलाई 2021 को युवा समिति ढिटोरी व सहयोगजनो के सौजन्य से ग्राम पंचायत बुढिया पाली के अंतर्गत प्राथमिक शाला ढिटोरी ब्लॉक करतला जिला कोरबा में अध्यन्नरत कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चो को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों को पहाड़ा, पेन – पैंसिल तथा कक्षा तीसरी चौथी व पांचवी कक्षा के बच्चों को पेंसिल, कॉपी,पेन दिया गया जिससे कि बच्चे उत्साहित होकर और ज्यादा अच्छे से पढ़े व अपने माता पिता,गांव व जिले का नाम रौशन कर सकें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच हेम सिंह कंवर, प्रधानाध्यापक, कमल सिंह ,मितानिन बिपती बाई रजक, हीरालाल पैकरा व ग्रामीण जनों का विशेष सहयोग रहा। बताया गया कि उपर्युक्त कार्यक्रम हरेली के दिन संपन्न किया जाना था,परंतु उसके लिए कई दिन बाकी है,इसलिए पाठ्य सामग्री बच्चो तक जल्दी पहुंचाने के लिए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।