भोपाल। कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के एमपी सरकार के प्रयासों को अब और बल मिलेगा। प्रदेशवासियों में कोरोना महामारी की रोकथाम के प्रति जन—जागरूकता लाने और शासन तक जनता की सीधी पहुंच बनाने के लिए जनसम्पर्क डिपार्टमेंट द्वारा फेसबुक के सहयोग से एमपी गर्वन्मेंट कोरोना व्हॉट्सएप इन्फोडेस्क और विभाग के आधिकारिक फेसबुक मैसेंजर चैटबॉट तैयार कराया गया है। मंगलवार को सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कोरोना व्हॉट्सएप हेल्पडेस्क (+917834980000) और मैसेंजर चैटबॉट की जानकारी प्रदेशवासियों से साझा की है।
सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर एमपी गर्वन्मेंट कोरोना व्हॉट्सएप इन्फोडेस्क और जनसम्पर्क विभाग के आधिकारिक फेसबुक मैसेंजर चैटबॉट के बारे में जानकारी साझा की। आम लोगों की सुविधा के लिए उन्होंने अपनी पोस्ट में हेल्पडेस्क की लिंक भी साझा की है। श्री चौहान ने इस कार्य के लिए फेसबुक का धन्यवाद किया है।
एक क्लिक पर मिल सकेगी जानकारी : एमपी कोरोना व्हॉट्सएप हेल्पडेस्क और जनसम्पर्कएमपी एफबी मैसेंजर चैटबॉट की मदद से कोविड-19 के संक्रमण के कारण व लक्षण, बरती जाने वाली सावधानियां व बचाव के उपाय, अस्पतालों में दी जा रही सुविधाएं, हेल्पलाइन नंबर आदि की पुख्ता जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इसके अलावा कोरोना से जुड़ी अपडेट लेने व आम लोगों द्वारा योगदान करने संबंधी लिंक भी हेल्पडेस्क और चैटबॉट में मिलेगी।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf