Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeकोरबाभुईयां में छेड़छाड़ कर बड़े झाड़-घास व आबादी मद की सरकारी जमीनों...

भुईयां में छेड़छाड़ कर बड़े झाड़-घास व आबादी मद की सरकारी जमीनों को निजी बनाकर बेच दिया

0 2 पटवारियों ने 4 आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट
कोरबा(खटपट न्यूज़)। राज्य शासन के द्वारा आम जनता की सहुलियत के लिए जारी साफ्टवेयर भुईयां में छेड़छाड़ कर सरकारी जमीनों के दस्तावेजों में ऑनलाइन कूटरचना से 4 अलग-अलग जमीन की बिक्री 5 लोगों को कर दी गई। मामलो में चार लोगों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
राजस्व निगम मंडल बरपाली, जिल्गा  के ग्राम चिर्रा पटवारी हल्का नंबर 47 में पदस्थ पटवारी भूपेन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि आरोपी मंगल सिंह यादव पिता लच्छन यादव 34 वर्ष ग्राम चिर्रा तहसील कोरबा के द्वारा शासकीय बड़े झाड़ के जंगल खसरा नंबर 27/01 रकबा 2.225 हेक्टेयर, खसरा नंबर 318 रकबा 0.898 हेक्टेयर भूमि को फर्जी दस्तावेज तैयार कर 10 जून 2020 को अमन अग्रवाल के नाम फर्जी तरीके से उप पंजीयक कोरबा कार्यालय में पंजीकृत बिक्री कराया है। उपरोक्त शासकीय भूमि को ऑनलाइन भुईयां आईडी में छेड़छाड़ कर मंगल सिंह ने अपने नाम पर गैर-कानूनी तरीके से दुरुस्त किया और फर्जी दस्तावेज, किसान किताब, चौहद्दी को भी फर्जी तरीके से तैयार कर अमन अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल निवासी ग्राम खरसिया गजनथपुरम जिला रायगढ़ को अपनी निजी जमीन बताकर बिक्री कर दिया। इसी तरह जगन्नाथ यादव पिता अमर साय 58 वर्ष निवासी ग्राम जोगीपाली रामपुर, तहसील करतला के द्वारा शासकीय बड़े झाड़ के जंगल की भूमि खसरा नंबर 389 रकबा 3.609 हेक्टेयर को भी भुइयां आईडी में छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अमन अग्रवाल को बिक्री किया गया।
ग्राम चिर्रा के ही रवि कुमार पिता उजित राम निर्मलकर 30 वर्ष के द्वारा शासकीय घास मद की भूमि खसरा नंबर 343/1 रकबा 2.189 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 349 रकबा 0.955 हेक्टेयर भूमि का फर्जी दस्तावेज तैयार कर 5 मार्च 2020 को कु. साक्षी पटेल पिता भुवन लाल 19 वर्ष एवं श्रीमती तेज कुंवर पति भुवन लाल पटेल 42 वर्ष निवासी ग्राम चमरवाह तहसील सक्ती को निजी जमीन बताकर बिक्री कर दिया। 3 मामलों में पुलिस ने पटवारी भूपेन्द्र सिंह मरकाम पिता धनुष राम मरकाम 33 वर्ष की रिपोर्ट पर मंगल सिंह यादव, जगन्नाथ यादव व रवि कुमार के विरूद्ध तथा मंजीत लकड़ा की रिपोर्ट पर रामलाल धोबी के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना व गिरफ्तारी की प्रक्रिया प्रारंभ की है।
0 ऑनलाइन कर लिया बटांकन, फर्जी सील का भी उपयोग
एक अन्य मामले में रानिमं बरपाली जिल्गा तहसील कोरबा के पहनं 48 ग्राम सोल्वा के पटवारी मंजीत लकड़ा पिता जेएल लकड़ा ने फर्जीवाड़ा पकड़ा है। ग्राम कुकरीचोली भाठापारा निवासी रामलाल धोबी पिता सुरितराम 28 वर्ष के द्वारा ग्राम समरकना स्थित आबादी मद की शासकीय भूमि खसरा नंबर 175 कुल रकबा 1.011 हेक्टेयर को ऑनलाइन पटवारी लॉगइन आईडी में छेड़छाड़ कर कूटरचना करते हुए ऑनलाइन बटांकन कर खसरा नं. 175/2 रकबा 0.004 हेक्टर भूमि मीना के नाम भू-स्वामी कृषि कर लिया एवं खसरा नंबर 175.2 रकबा 1.007 हेक्टेयर भूमि को फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिया बानो पति हाजी मो. अमीन 81 वर्ष निवासी इतवारी बाजार को बिक्री कर दिया। इसकी जानकारी 18 जून को पटवारी आईडी में ऑनलाइन नामांतरण लंबित रहने पर जांच के दौरान पटवारी को हुई। रजिस्ट्री में प्रयुक्त चौहद्दी फर्जी तौर पर तैयार की गई थी। ऋण पुस्तिका में न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार भैंसमा का फर्जी सील लगाया गया था जो ऋण पुस्तिका के सीरिज से पकड़ में आया व सील में भैंसमा की भैसाम लिखा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments