Saturday, December 28, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबादेशी कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ाया दहशतगर्द मथुरा, 7 साल की...

देशी कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ाया दहशतगर्द मथुरा, 7 साल की सजा काटकर जेल से छूटा था

दुर्ग(खटपट न्यूज़)। आदतन अपराधी मथुरा देशी कट्टे के साथ पकड़ा गया है। वह कट्टा दिखाकर लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर रहा था । हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामलो में 7 वर्ष की सजा काट कर आए संतोष शर्मा उर्फ मथुरा को देशी कट्टा और कारतूस के साथ छावनी पुलिस ने पकड़ा गया है।

दरअसल मथुरा के संबंध में जानकारी मिल रही थी कि वह हथियार रखा हुआ है और लोगों को दिखा कर आतंकित करता है। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक(छावनी) विश्वास चन्द्राकर के मार्गदर्शन में बदमाशों के धरपकड अभियान के तहत एक टीम थाना छावनी से पृथक रूप से गठित कर ऐसे अपराधियों की पहचान एवं धरपकड हेतु लगाया गया था। पिछली रात्रि सूचना मिली कि मथुरा सुभाष चौक केम्प 1 भिलाई के पास अपने कुछ साथियो के साथ खडा है व हथियार रखा है और किसी गंभीर वारदात करने की फिराक में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना छावनी प्रभारी निरीक्षक सुरेश ध्रुव एवं थाना खुर्सीपार प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के साथ दोनो थाना स्टाफ की एक टीम गठित कर तत्काल पार्टी मौके पर रवाना हुई,सूचना के आधार पर मथुरा को घेराबंदी कर मौके पर पकडा गया तथा उससे अवैध हथियार देशी कट्टा व कारतूस आदि जप्त किया गया।

उसके विरूद्ध थाना छावनी में अपराध क्रं 369/2021 धारा 25, 27 आर्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। दरअसल मथुरा जेल से छूटने के बाद अपराध जगत में अपना दबदबा बनाने के फिराक में लगातार सक्रिय है। पिछले दिनो उसके यही संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस ने पुराने वारंटो पर जेल भेजा था। पुलिस की पैनी नजर ऐसे अपराधियों पर है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश ध्रुव, निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, थाना छावनी स्टाफ प्रआर चेतन साहू, आरक्षक हेमंत साहू, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, नितिन सिंह एवं थाना खुर्सीपार के आरक्षक डी प्रकाश, राकेश चौधरी का योगदान सराहनीय रहा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments