कोरबा (खटपट न्यूज)। जिले के कटघोरा वनमंडल क्षेत्र के सरहदी ग्राम पसान के समीप बसे गांव खोडरी में एक हाथी अपने दो साथियों के साथ विचरण कर रहा था। इसी दौरान हाथी अचानक एक कच्चे घर की ओर मुड़ा और फिर उसने घर की कच्ची दीवार को तोड़ दिया। दीवार तोड़ने के बाद हाथी ने अंदर रखी खाद्य सामग्री को चट कर दिया, साथ ही अंदर रखी महुआ शराब को पीया और चलते बना। ग्रामीणों के अनुसार हाथी महुआ की गंध पाकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जाते है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)