0 एसपी अभिषेक मीना रायगढ़ के लिए हुए निवृत्त
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा में कार्यकाल के दौरान कई अच्छी यादें रही। कोरबा की खूबसूरती बहुत अच्छी है और इसके कई अनछुए पहलू भी देखने को मिले। कोरबा की मीडिया ने उन्हें सहज फील कराया, कभी भी परेशान नहीं होना पड़ा।कोरबा जिले में 15 महिनों का कार्यकाल शानदार रहा। जाते-जाते बहुत सारी यादें लेकर जा रहा हूं।
निवृत्तमान एसपी अभिषेक मीणा ने रायगढ़ रवाना होने से पहले प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में अपने अनुभवों को साझा किया। कहा कि पुलिसिंग को सही राह दिखाने में प्रेस की भूमिका अहम रहती है। कहा कि खबरों के वजन के आधार पर वर्सन के लिए प्रभारियों को निर्देशित करता रहा। मीणा ने कहा कि हर जिला अपने यूनिक कैरेक्टर के लिए याद किया जाता है। कोरबा के भी कई अनछुए पहलू हैं। कोरबा जिले की खूबसूरती एक तरफ और छग की खूबसूरती एक तरफ। कोरबा की खूबसूरती याद रहेगी। थाना-चौकियों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने पर भी ध्यान दिया गया। कहा कि कोरोना काल में भी पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कराना चुनौतियों भरा रहा। मीणा ने कहा कि इससे पहले नक्सल क्षेत्र में उनकी पोस्टिंग थी। नक्सल क्षेत्र में हर कदम पर जिंदगी और मौत के साए में ड्यूटी करना पड़ता है। उन्हें वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र पालीवाल, सचिव मनोज ठाकुर, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद ने प्रेस क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान एएसपी कीर्तन राठौर, कोतवाली टीआई विवेक शर्मा, उरगा टीआई विजय चेलक सहित प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने किया।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)