रायपुर। शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों से किसी प्रकार की फीस वसूली नहीं करने का आदेश जारी किया गया है. लेकिन निजी स्कूल कई कारण बताकर पालकों से फीस वसूल रहे हैं. इस मामले को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. अभाविप ने निजी स्कूलों की मनमानी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का कहना है कि लॉकडॉन में स्कूल बंद होने के बावजूद निजी स्कूल मनमानी कर फीस वसूली रहे हैं. शुल्क जमा नहीं करने के स्थिति में प्रताड़ित किया जा रहा है. स्कूल से निकालने, भर्ती नहीं लेने की धमकी दे रहे हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर का कहना है अभी अभाविप अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा है, इसके पहले भी शिकायत मिली थी. उसके बाद जांच किया गया कई शिकायतें सही तो कई शिकायत गलत पाया गया है. बाकी जिन स्कूलों क शिकायत मिल रही है, उनको नोटिस भेजा जा रहा है, फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी. कुछ का जांच जारी है. शिक्षा अधिकारी ने पालकों से अपील की है कि फीस जमा न करे जो आदेश जारी हुआ है उसका पालन करें.