जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कोरोना के एक वृद्ध मरीज ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस अभी मौके पर पहुंची है और अस्पताल प्रंबंधन से पूछताछ में जुटी है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 10.30 बजे के बाद हुई. छलांग लगाने वाले 78 वर्षीय कैलाश जयपुर के झोटवाड़ा का रहने वाला था. उसे मंगलवार को ही इलाज के लिए आरयूएचएस अस्पताल में लाया गया था. यहां उसे सेमी आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
उसने बुधवार को सुबह करीब 10.30 बजे के बाद उसने अस्पताल की दूसरी की मंजिल पर स्थित सेमी आईसीयू की जाली तोड़कर वहां से छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गई. पीडि़त कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही ब्लड प्रेशर और सांस लेने की तकलीफ से भी पीडि़त था. इसीलिए उसे सेमी आईसीयू में रखा गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है