
कोरबा, (खटपट न्यूज)। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आव्हान पर देश व्यापी कार्यक्रम के तहत महंगाई, कृषि कानून के विरोध और रोजगार, कोरोना राहत की मांग पर रविवार को ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश के प्रथम भू-विस्थापित आंदोलन में शहीद हुए शहीद गोपाल दास फिरतु के शहादत स्थल एवं उनकी स्मृति में ग्राम नराइबोध में स्थापित विद्यालय में एकत्र होकर भू-विस्थापितों ने किसानों के अखिल भारतीय आंदोलन की मांगों की समर्थन में नारे लगाए और केंद्र व राज्य सरकारों के किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कोरोना संकट के प्रभावितों को राहत देने, महंगाई पर रोक लगाने, रोजगार के अवसर प्रदान करने सहित किसानों और आम जनता के राहत पहुंचाने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।