कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोपाल प्रसाद मिश्रा पर जनपद क्षेत्र के डेढ़ दर्जन सरपंचों एवं जनपद सदस्यों ने प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया था। इसके दूसरे ही दिन मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शिकायत पत्र में हस्ताक्षर करने वाले सरपंचों ने कहा है कि उन्हें अंधेरे में रखकर जनपद सीईओ के खिलाफ धोखे से हस्ताक्षर कराया गया है। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से की गई थी। जनपद सदस्यों ने कहा है कि करुमौहा सरपंच चंद्रशेखर मंझवार के द्वारा हस्ताक्षर के लिए उन पर दबाव बनाया गया था।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)