कोरबा (खटपट न्यूज)। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया गया। जन शिक्षण संस्थान परिसर में प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षार्थियों ने योगाभ्यास किया।
योग की विभिन्न मुद्राओं के साथ योगासन किया गया। इस अवसर पर जेएसएस के निदेशक, रिसोर्स पर्सन, प्रोजेक्ट ऑफिसर श्रीमती सावित्री जेना, ट्रेनर श्रीमती कोयना सिंह, श्रीमती विजयलक्ष्मी महंत, श्रीमती तृष्या मोहंती, प्रशिक्षणार्थी सत्यता पटेल, आरती, तीज कुंवर, नितू, दीपा महंत ने योगाभ्यास किया।