Monday, November 11, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
HomeUncategorizedराजधानी में हुक्का पीते 11 रईसजादे पकड़ाए

राजधानी में हुक्का पीते 11 रईसजादे पकड़ाए

रायपुर 8 जुुलाई- आईपीएस अजय यादव के रायपुर एसएसपी बनते ही राजधानी पुलिस एक्शन में आ गई है। मंगलवार की देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए खम्हारडीह पुलिस ने हुक्का पीते 11 रईसजादे को पकड़ा है। पकड़े गए सभी राजधानी के कई नामचीन परिवार से आते है।

दरअसल आईपीएस अजय यादव के रायपुर एसएसपी बनने के बाद से ही राजधानी में गुंडे बदमाशों और नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में खम्हारडीह थाना टीआई ममता शर्मा अली को कचना फाटक के पास एक घर में अवैध रूप से चल रहे हुक्का पार्टी की शिकायत मिली। शिकायत मिलने के बाद मंगलवार रात करीब 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुक्का पीते 11 रईसजादों को पकड़ा। साथ ही मौके से हुक्का सहित नशीला पदार्थ भी जब्त किया गया। पकड़े गए सभी युवक राजधानी के प्रतिष्ठित परिवार से है।

हुक्का पीते पकड़ाए युवकों में अंकित राठी (23), सिद्धार्थ डागा (24) सदर बाजार, श्रुकित जैन (23) टैगोर नगर, कुणाल जैन (24) सदर बाजार, रोहित शर्मा (24) समता कालोनी, करन पारख (22) टैगोर नगर, अर्शित अग्रवाल (25) समता कालोनी, हर्षवर्धन चोपड़ा (24) सदर बाजार, अर्थ अग्रवाल (23) सदर बाजार, सिद्धान्त अग्रवाल (21) दलदल सिवनी, जीतू भोई गणेश नगर सभी कचना फाटक स्थित मोनिका बिल्डर के मकान पर हुक्का पीते पकड़े गए है। सभी आरोपियों के खिलाप कार्रवाई कर आगे की कार्रवाई खम्हारडीह पुलिस के द्वारा की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments