महासमुंद। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के आज ग्राम पंचायतों में भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचने के दौरान महिलाओं के साथ ही युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। विधायक श्री चंद्राकर ने कांग्रेस प्रवेश करने वालों का कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया।
ग्राम पंचायत अछरीडीह में कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री चंद्राकर की मौजूदगी में नरेंद्र, मनहरण, माखन, राकेश, टीकम, हीराराम, लालाराम, गोपाल, भागीरथी, ओमप्रकाश, इंदल, वासु, गुलशन, चंदु, दुलरवा, जीवन, दौलतराम, नारायण, मेघराज, भानु, कुलेश्वर, रेखराम, सोमनाथ, गोपाल पटेल, कपिल, कुंदन, जगमोहन, लीलेश, असरानी, मानिक, राजेश, गोपी, गंगाधर आदि ने प्रवेश किया।