कोरबा-कटघोरा (खटपट न्यूज)। महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसजनों ने अपने-अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दिग्गज कांग्रेसी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक अपने घरों के सामने हाथों में तख्ती लिए धरने पर बैठे रहे. तख्ती में केंद्र सरकार के खिलाफ नारे भी लिए हुए थे.

कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने अपने निवास के सामने समर्थकों व पदाधिकारियों के साथ धरना दिया. कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. शहर कांग्रेस कमेटी कटघोरा के अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति और अनिर्णय की स्थिति के कारण प्रदेश सहित देश मे महंगाई अपने चरम पर है. नए वितीय वर्ष में घरेलू सकल उत्पाद अपने 20 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच है.
बेरोजगारी बढ़ी हुई है. बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने रोजगार के अवसर भी खत्म कर दिया है. इसके चलते बेकारी बढ़ती ही जा रही है. खाने का तेल इस सदी के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. तेल आम लोगों की पहुंच से दूर होतेे जा रहा है. महंगाई इतनी अधिक है कि लोगों की आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है. इंटरनेट मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने कहा कि देश के 135 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
पेट्रोल की कीमतें 12.5 फीसद बढ़कर 10.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 15.4 फीसद बढ़कर 11.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही पेट्रोल में 58 प्रतिशत और डीजल की कीमतों में 52 प्रतिशत कर केंद्र वसूल रही है। जिसमे कटौती की संभावना नहीं दिखती.
मोदी सरकार के महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के फरीद खान, संजय अग्रवाल, हसन अली, जय प्रकाश कंवर, जावेद, सुमित दुहलानी, भावना जायसवाल ने अपने अपने घरों में महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया.