Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedकोरबा : ग्राहक तलाश रहा शातिर चोर पकड़ाया, चोरी के मोबाइल...

कोरबा : ग्राहक तलाश रहा शातिर चोर पकड़ाया, चोरी के मोबाइल जप्त…


कोरबा (खटपट न्यूज)। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को उस वक्त पकड़ा जब वह चोरी का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। चोरी के मामलों में वह पहले भी जेल जा चुका है।

कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक युवक सीतामणी चौक के आस-पास मोबाईल बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। सूचना उपरांत तस्दीक व कार्यवाही के लिए टीम को मौके पर भेजा गया। मुखबिर के द्वारा बताये गए हुलिया अनुसार सीतामणी में एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ने के बाद तलाशी लेने पर उसके पास 2 नग मोबाइल मिला।

कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विशाल केंवट पिता दिलीप कुमार केंवट उम्र 20 वर्ष निवासी सीतामणी बताया जो चोरी का मोबाईल बेचने हेतु ग्राहक तलाश रहा था। उसके कब्जे से चोरी का 2 मोबाईल मिलने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (1-4) जा.फौ. व धारा 379 भादवि के जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। टीआई ने बताया कि शातिर आरोपी अन्य कई चोरी के मामलों में पूर्व में कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। इस पूरी कार्यवाही में प्रधान आरक्षक माखन लाल पात्रे, आरक्षक विपीन बिहारी नायक एवं चन्द्राकांत गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments