कोरबा (खटपट न्यूज)। नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत कोरबा जोन के होम आइसोलेट कोरोना मरीजों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है। होटल सत्कार डिलक्स, रानी रोड के संचालक विनय जायसवाल के द्वारा यह नेक पहल शुरू की गई है।
विनय जायसवाल ने बताया कि नि:शुल्क भोजन सुविधा से ऐसे लोगों को ज्यादा लाभ हो रहा है जिनके यहां या तो पूरा परिवार पॉजीटिव है या फिर पीड़ित एकाकी जीवन जी रहा है। नि:शुल्क भोजन के लिए आर्डर फोन नंबर, पता व कोविड रिपोर्ट के साथ विनय जायसवाल के मोबाइल नंबर 98271-73856 पर वाट्सअप मैसेज से भेजा जा सकता है। दोपहर का भोजन के लिए आर्डर करने का समय प्रात: 9 से 10 बजे तक निर्धारित है जिसकी डिलवरी दोपहर 1 से 2 बजे तक कर दी जाती है। रात्रि के समय भोजन के लिए दोपहर 3 से शाम 4 बजे के मध्य आर्डर दिया जा सकता है जिसकी डिलवरी शाम 7 से 8 बजे तक की जाती है। विनय जायसवाल ने कहा है कि कोरोना से चल रही लड़ाई में वे भी अपनी टीम के सदस्य दीपक जायसवाल, गौतम जायसवाल, सुरेश लकरा, राज अग्रवाल, प्रकाश महंत सहभागिता निभा रहे हैं। पीड़ित मानवता की सेवा से आत्मसंतुष्टि की प्राप्ति उनकी पूरी टीम को हो रही है।