कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में खासकर मजदूर व गरीब वर्ग के लिए रोजी-रोटी के साधन भी बंद हैं। कोई गरीब और परिवार भूखा न सोए इसके लिए सरकार ने माह मई एवं जून माह का नि:शुल्क चावल एकमुश्त एवं अतिरिक्त चावल प्रदान करने की व्यवस्था की है। अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारियों को मई माह का चावल के साथ जून माह का चावल भी प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त चावल की पात्रता भी 2 माह के लिए सदस्य संख्या के अनुसार तय की गई है। इसके लिए बकायदा सरकार ने सूची भी जारी कर दी है लेकिन कुछ पीडीएस संचालक आपदा के इस दौर में अवसर तलाश कर हितग्राहियों के अज्ञानता व उनके अनजान होने का फायदा उठाकर कम चावल दे रहे हैं। ऐसी बातें भी सामने आई हैं कि सिर्फ मई-जून का चावल दिया जा रहा है, अतिरिक्त आबंटन प्रदाय नहीं कर रहे हैं। इस तरह का एक मामला बालको क्षेत्र के उचित मूल्य की दुकान का सामने आया है जहां की एक राशन कार्डधारी को उसके प्राथमिकता श्रेणी के 4 सदस्य वाले राशन कार्ड में 70 व 10 मिलाकर 80 किलो चावल की पात्रता है और ऑनलाइन भी दर्ज है। इसके विपरित उसे मात्र 70 किलो चावल दिया गया। कार्डधारी महिला के परिजन ने इस बात की आशंका जताई है कि या तो पीडीएस संचालक हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल वितरण नहीं कर रहा है और यदि दे रहा है तो अज्ञानता का फायदा उठाकर कटौती की जा रही है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf