Friday, September 20, 2024
HomeUncategorized42 घंटे से तुमान फीडर के गांवों में बिजली नहीं, फाल्ट बताने...

42 घंटे से तुमान फीडर के गांवों में बिजली नहीं, फाल्ट बताने पर भी सुधार में जेई की रुचि नहीं….ग्रामीण नाराज

कोरबा(खटपट न्यूज़)। बुधवार शाम एकाएक चले तेज आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त करने के साथ ही बिजली व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करके रख दिया है। मौसम तो साफ हो गया है लेकिन बिजली पूरी तरह से नहीं आ पाई है। उप नगरीय और ग्रामीण अंचलों में अभी भी सुधार कार्य जारी है किंतु कई ऐसे ग्रामीण अंचल भी हैं जहां सुधार कार्य में खास रुचि नहीं दिखाई जा रही है।

करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरपाली, सलिहाभाठा व इसके आसपास के करीब 7 के गांवों में 42 घंटे से अंधेरा छाया हुआ है। यहां पर बिजली तुमान फीडर से सप्लाई होती है। सलिहाभाठा मार्ग में एक तार के टूट जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक मात्र इस एक तार को जोड़ देने से बिजली बहाल हो जाएगी। जेई हुनेंद्र सिंह को इस बारे में अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन वे पिछले 42 घंटे से अब-तब मैं टीम भेजकर सुधार कार्य कराने का आश्वासन भर देते आ रहे हैं। 42 घंटे से बिजली नहीं होने के कारण विद्युत आधारित सभी उपकरण बंद हैं। यहां तक कि जब लोग लॉकडाउन के कारण घरों में कैद हैं, तब पानी की जरूरत भी ज्यादा पड़ रही है। क्षेत्र में कई लोग होम आइसोलेट भी हैं जिन्हें भी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जेई की उदासीनता के कारण लोगों ने इस समस्या का समाधान समस्या से अवगत होने के बाद भी नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments