Friday, September 20, 2024
HomeUncategorizedकर्मचारियों ने मास्क नहीं लगाया तो 1 लाख रुपये मांगा जुर्माना, पुलिस...

कर्मचारियों ने मास्क नहीं लगाया तो 1 लाख रुपये मांगा जुर्माना, पुलिस के पहुँचने पर हुआ सनसनीखेज खुलासा….

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली पुलिस ने 2 लड़कियों समेत चार लोगों को जबरन उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कुल 6 लोग एक फैक्ट्री में पहुंच गए और फैक्ट्री मालिक से एक लाख रुपये की डिमांड करने लगे। फैक्ट्री मालिक ने जब वजह जानने की कोशिश की तो उनसे कहा गया कि तुम्हारी फैक्ट्री में कुछ कर्मचारियों ने मास्क नहीं लगाए हैं। सभी ने खुद को एसडीएम ऑफिस का कर्मचारी बताया। इस मामले में पुलिस ने 2 लड़कियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी जाली आईकार्ड लेकर लोगों को धमकाकर उनसे जबरन वसूली करने की कोशिश करते थे।

दरअसल 12 मई को नांगलोई थाने में प्रदीप पांचाल नाम के एक शख्स ने फोन किया, प्रदीप ने पुलिस से कहा कि उनकी फैक्ट्री में चार लड़के और दो लड़कियां आए हैं और वह कुछ कर्मचारियों के मास्क ना पहने होने की वजह से एक लाख का फाइन मांग रहे हैं। फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को यह भी बताया कि ये सभी खुद को एसडीएम ऑफिस का कर्मचारी बता रहे हैं। जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची, लेकिन वहां पर पुलिस को सिर्फ 4 लोग ही मिले जबकि दो लड़के रोहित और रवि मौके से फरार थे। जब पुलिस ने चारों से उनके आई कार्ड मांगे तो दो ने एनजीओ के आई कार्ड दिखाए जबकि एक ने जाली पत्रकार का कार्ड दिखाया। हैरानी की बात ये रही कि आरोपी एसडीएम ऑफिस का पता तक नहीं बता सके। नांगलोई पुलिस ने इन चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ में आए आरोपियों के नाम अनिल, गोविंद, प्रीति और सुमन हैं। पुलिस मौके से फरार दोनों आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच में पता लगा है कि इस गैंग ने इससे पहले भी इसी तरीके से एक फैक्ट्री मालिक को धमकाकर रुपए वसूलने की कोशिश की थी लेकिन वहां भी कामयाब नहीं हो सके थे। (एजेंसी)

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments