Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeरायपुरसीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, पढ़िए इस...

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, पढ़िए इस चिट्ठी में सीएम ने क्या लिखा

रायपुर। देश में 1 जुलाई से अनलॉक 2 शुरू हो गया है। सरकार द्वारा अनलॉक-2 के लिए नई गाइडलाइन पहले ही जारी की जा चुकी है। इस गाइडलाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कर्फ्यू में थोड़ी राहत जरूर दी गई है लेकिन स्कूल, कॉलेज के अलावा जिम अभी भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जिम नहीं खुलने से जिम संचालकों को कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को केंद्र से शर्तों के साथ जिम को खुलने की इजाजत देने की अपील की है। प्रदेश के सभी जिम कोरोना वायरस लॉकडाउन के 25 मार्च के प्रभाव में आने के बाद से बंद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में बघेल ने इन फिटनेस केंद्रों के सामने आ रही वित्तीय कठिनाइयों का हवाला दिया है।

पत्र में सीएम बघेल ने लिखा है कि जिम संचालक बड़े कठिन दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि उनके जिम लॉकडाउन लगने के समय से ही बंद हैं। बघेल ने कहा है कि लॉकडाउन में चरणबद्ध ढील के दौरान रेस्तरां और होटलों के कामकाज समेत विभिन्न गतिविधियों को कोरोना वायरस प्रसार को रोकने से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन की शर्त पर अनुमति दी गयी, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक इन जिमों को खुलने की अनुमति नहीं दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments