कोरबा(खटपट न्यूज़)।
लॉयन्स क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट कार्यालय का शुभारंभ लॉयन्स क्लब ऑफ कोरबा के ट्रांसपोर्टनगर स्थित परिसर में गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर जय प्रकाश अग्रवाल व डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लॉयन कान्ता अग्रवाल के कर कमलों से संपन्न हुआ।
डिस्ट्रिक्ट कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारी सर्व श्री लॉयन विजय अग्रवाल केबिनेट सेक्रेटरी (प्रशासनिक) लॉयन कामायनी दुबे केबिनेट सेक्रेटरी (सेवा) लॉयन राजकुमार अग्रवाल (स्वेता) केबिनेट सेक्रेटरी (हेड क्वार्टर) डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार लॉयन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) लॉयन्स क्लब के पदाधिकारि चार्टर सदस्य सर्व श्री लॉयन आनंद जायसवाल , लॉयन श्रीकांत बुधिया, क्लब सलाहकार लॉयन संतोस खरे , लॉयन्स क्लब कोरबा के अध्यक्ष लॉयन सतेन्द्र वासन, सचिव लॉयन मीना सिंग ट्रेजरार, सुभाष अग्रवाल, जगदीश श्रीवास (एडी डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ), नंद किशोर अग्रवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल, शिव अग्रवाल,बी एम शर्मा,मधु पान्डे, भगवती अग्रवाल,शहनाज शेख,पूर्वी बनर्जी,दीपक बनर्जी, सुभाष केडिया,आलोक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, डा.नागेन्द्र शर्मा, लड्डन खान उपस्थित थे।
डिस्ट्रिक्ट कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जय प्रकाश अग्रवाल ने अपने उदबोधन मे कहा कि कार्यालय के प्रारंभ होने से डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लब से बेहतर तालमेल आसान हो जाएगा, वे बेहतर कार्य कर सकेगें । स्वयं सभी से वर्चुअल व आनलाइन संपर्क मे रहूंगा डिस्ट्रिक्ट 3233 सी अधिक सक्रियता से कार्य कर इंटरनेशनल में अपनी अलग पहचान बना पाने मे सफल होगा।कैबिनेट सेक्रेटरी ने भी को नई ऊंचाई पर ले जाने हर संभव प्रयत्न करने एवं सभी से सहयोग का आग्रह किया।अंत मे आभार प्रदर्शन सन्तोष खरे ने किया। यह जानकारी लॉयन जगदीश श्रीवास एडी.डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ने दी है
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf