कोरबा (खटपट न्यूज)। 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने वाणिज्यिक कोयला खनन और खुले बाजार में बिक्री के लिए देश के 41 कोल ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। इसके खिलाफ देश भर के कोयला मजदूरों ने 2 से4 जुलाई तक 72 घंटे की काम बंद हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज कराया है। इसके फलस्वरूप केंद्र सरकार ने हसदेव अरण्य क्षेत्र की कोरबा जिला में स्थित4 कोयला ब्लाक क्रमशः श्यांग,मदनपुर नार्थ,मोरगा साउथ और मोरगा- 2 को व्यवसायिक नीलामी प्रक्रिया की सूची से हटा दिया है पर अभी भी कोयला उद्योग में कार्यरत मजदूर संगठन संतुष्ट नहीं हैं । श्रम संघों का यह मानना है कि कमर्शियल माइनिंग देश हित के खिलाफ है, इसे सरकार पूरी तरह खारिज करे अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा।