Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबानदी किनारे जलाए जा रहे संक्रमितों के शव, भयभीत बस्ती वासियों में...

नदी किनारे जलाए जा रहे संक्रमितों के शव, भयभीत बस्ती वासियों में आक्रोश, निगम अधिकारी का पार्षद को सुझाव- निगरानी करें…

कोरबा(खटपट न्यूज)। नगर पालिक निगम के वार्ड 7 अंतर्गत हसदेव नदी के किनारे रेत पर कोरोना संक्रमितों के शव को रखकर जलाया जा रहा है। पिछले 3 दिनों से यहां यह कार्य हो रहा है व 5-6 शव जलाए जा चुके हैं जिसके कारण भयभीत बस्ती वासियों ने संक्रमण के खतरे की आशंका के मध्य इस तरह की अव्यवस्था पर अपना आक्रोश जाहिर किया है।

आक्रोश जताते बस्तीवासी

इन्होंने बताया कि एंबुलेंस में कोरोना संक्रमितों के शव को लेकर रेत घाट के नाका से प्रवेश किया जाता है और सड़क से होते हुए बस्ती के किनारे नदी के तट पर इन्हें जलाया जा रहा है। जबकि मोहल्ले के बच्चे यहां अक्सर खेलने पहुंचते हैं, बस्ती के लोग दिशा- मैदान और नहाने के लिए भी जाते हैं। रेत घाट में संभवतः सीसीटीवी कैमरा भी रेत निकासी की निगरानी के लिए लगाया गया है जिससे उक्त एंबुलेंस के बारे में निगम या संबंधित अधिकारियों को पता करना चाहिए। इधर जब बस्ती वालों की ओर से पार्षद संतोष लांझेकर ने इस समस्या के बारे में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी वी के सारस्वत को अवगत कराया तो अधिकारी ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे शवों को मुक्तिधाम में ही जलाने के निर्देश हैं। साथ ही उन्होंने पार्षद को सुझाव दिया कि वे एंबुलेंस की निगरानी करें और उसके नंबर आदि की सूचना दें। अब भला पार्षद यह काम करें तो अधिकारियों का निगरानी दल क्या करेगा?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments