Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना पीड़ितों की सेवा का उठाया बीड़ा, 150...

जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना पीड़ितों की सेवा का उठाया बीड़ा, 150 बेड की क्षमता के साथ ऑक्सीजन युक्त कोविड आइसोलेशन सेंटर शुरू


भिलाई (खटपट न्यूज)। भिलाई में रामनवमी पर कोरोना पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन सहित आइसोलेशन व उपचार हेतु जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सेवार्थ सेंटर प्रारम्भ किया जिसमें जिला प्रशासन व नगर पालिक निगम प्रशाशन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा इस सेंटर में क्वालिफाइड डाक्टर प्रशिक्षित व अनुभवी नर्स व योग्य टेक्निशियंस के द्वारा संचालित किया जा रहा जो कि 24 घंटे सभी के निशुल्क इलाज रहने व भोजन की व्यवस्था करेगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर दुर्ग-भिलाई में 150 बेड की क्षमता के साथ एक और ऑक्सीजन युक्त कोविड आइसोलेशन सेंटर शुरू किया गया।


जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से लाइवलीहुड कॉलेज को कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया गया जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी तैयारियों के अंतिम क्षणों में है आज दिनांक 21/04/21 शाम 5 बजे छ.ग के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी द्वारा इस कोविड सेंटर का लोकार्पण किया गया है जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट एक सामाजिक संस्था है अरुण सिंह सिसोदिया जी इरफान खान जी और अतुल साहू जी जिसके संस्थापक है इस संस्था से शहर की बहुत से समाजसेवी लोग जुड़े हुए है इस कोविड सेंटर को अनुभवी चिकित्सिक व पैरामेडिकल स्टाफ की निगरानी में मरीजों को बेहतर उपचार दिया जाएगा। आज उपस्थित लोगों में देवेंद्र यादव विधायक बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व मंत्री जितेंद्र साहू ,प्रदेश महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया, आशीष अग्रवाल, अतुल चंद साहू, राकेश मिश्रा, दादू नागदेवे, राजीव यादव, सनिर साहू,राजू पाल, गौरव श्रीवास्तव, स्वप्निल जैन, सरसिज घोष, आसिफ अंसारी, रमेश पटेल,अमन सिंह,मोंटू तिवारी,प्रदीप श्रीवास्तव,आयुश ठाकुर, सतीश रजक, दीपक कुमार, मोनू यादव,सेहबाज खान,अस्लान अंसारी,पूर्व पार्षद साकेत चंद्राकर आदि उपस्थित थे। जिलाधीश सर्वेश्वर भूरे, निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी, जोन कमिश्नर प्रीति सिंह, स्वेता का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।


गृह मंत्री तामृध्वज साहू के हाथों शुरू किए गए जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित कोरोना आइसोलेशन सेंटर सेक्टर 6 मार्किट के पास शुरू किए गया है इसमें निम्न वोलेंटियर्स को आप संपर्क करके मरीजों की मदद कर सकते है।
1 राजीव यादव-+918878128888
2 – अनूप डे-+918770903517
3- दादू नागदेवे-+917974751430
4- प्रेम साहू-9907473074
5- मुकुंद भाऊ-+919713677377
6- राजू पाल-+919589073233
7-बोरकर जी-9329126769
8-अल्बर्ट स्मिथ-+919691158505
9-लालचंद वर्मा-+917389871303
10- हसमत आलम (माशु)-+919111121444

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments