कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा-अमरकंटक मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में कार चालक की मौत हो गई। उसकी पहचान होना बाकी है। पसान पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताया गया कि देर रात यह घटना पसान थाना क्षेत्र के पोड़ीखोहा गांव के पास हुई। यहां पर महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड डिजायर कार संख्या एमएच-12आरएम-3652 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में चालक के अलावा और कोई व्यक्ति नहीं था। वह कार में दबकर मृत हो गया। पुलिस का मानना है कि टूरिस्ट गाड़ी में किसी व्यक्ति को छोडऩे के बाद कार चालक लौट रहा होगा, इसी दरम्यान हादसा हो गया। मौके का मुआयना करने पर ज्ञात हुआ कि किसी अन्य वाहन के साथ कार की टक्कर नहीं हुआ बल्कि वह खुद ही दुर्घटनाग्रस्त हुई। समझा जाता है कि रात्रिकालीन आवाजाही के दौरान चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई होगी। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से ठोस दस्तावेज नहीं मिला है जिससे पहचान नहीं हो सकी है। इसलिए पंजीकृत वाहन के मालिक से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल मृतक का शव पंचनामा के बाद सीएचसी पोड़ी उपरोड़ा भेज दिया गया है।