
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लाकडाउन में लोग घरों में ही कैद हैं। ऐसे में लोग आम दिनों की तुलना में लॉकडाउन के समय में ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। घर में समय व्यतीत करने के लिए लोग वीडियो ओटीटी प्लेयर्स जैसे कि अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और हॉट स्टार आदि का सब्सक्रिप्शन भी ले रहे हैं।

लॉकडाउन के बीच लोगों को फ्री में नेटफ्लिक्स के सबस्क्रिप्शन वाला मैसेज मिल रहा है जबकि जानकारों के मुताबिक कंपनी ने ऐसा कोई ऑफर ही लॉन्च नहीं किया है।

असल में, लॉकडाउन के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन की बढ़ती मांग को देखते हुए साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं। साइबर ठग गिरोह द्वारा इस ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यूजर्स को नेटफ्लिक्स फ्री पास देने का दावा किया जा रहा है। अगर आपको भी ऐसा मैसेज मिला है तो गलती से भी इस लिंक पर क्लिक न करें वर्ना आप ऑनलाइन ठगी के शिकार हो सकते हैं।

