
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में शुक्रवार को 416 पुरुष और 314 महिलाओं सहित कुल 730 संक्रमित दर्ज हुए हैं। यह पिछले दिनों के आंकड़ों में आंशिक गिरावट है जो थोड़ी राहत देती है। आज कोरबा शहर में 233, कोरबा ग्रामीण में 55, कटघोरा शहर में 120, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 106, करतला में 42, पाली में 85, पौड़ी उपरोडा में 89 संक्रमितों की पहचान हुई है।
इसी तरह पिछले चौबीस घंटो में जिले के आठ कोरोना मरीज़ों का निधन हो गया। इनमें चार महिला चार पुरुष शामिल हैं। चार मरीज़ो का निधन जिला कोविड अस्पताल ESIC कोरबा में हुआ। एक ने सिम्स बिलासपुर, एक ने ओम् अस्पताल रायपुर, एक ने जीवन आशा अस्पताल कोरबा और एक अन्य ने आरोग्य अस्पताल रायपुर में अंतिम साँस ली।