Tuesday, December 24, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकार्यवाही : मुख्यालय छोड़ने पर हटाये गए कोरबा बीईओ, जिला पंचायत अटैच....

कार्यवाही : मुख्यालय छोड़ने पर हटाये गए कोरबा बीईओ, जिला पंचायत अटैच….

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरोना नियंत्रण के लिए सौंपे गए कार्यदायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं बिना अनुमति लिए मुख्यालय से बाहर जाने वाले कोरबा बीईओ पर गाज गिरी है । कलेक्टर ने बीईओ को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य के लिए जिला पंचायत में संलग्न कर दिया है । बीईओ कोरबा का प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त तक के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक एस. एस. रात्रे को सौंप दिया गया है ।

यहाँ बताना होगा कि तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में पिछले एक पखवाड़े से धारा -144 लागू है। कोरोना नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश जारी करने के साथ साथ कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है । साथ ही मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहने का आदेश दिया गया है । लेकिन कलेक्टर के निर्देशों की अवहेलना कर कोरबा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) संजय अग्रवाल बिना अनुमति लिए मुख्यालय से बाहर थे। जबकि उन्हें कोरोना वायरस (कोविड -19 ) के प्रसार को देखते हुए नियंत्रण एवं रोकथाम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बीईओ के इस कार्य व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए बीईओ संजय अग्रवाल को आगामी आदेश पर्यन्त बीईओ कोरबा के पद से हटा दिया है। उन्हें कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य के लिए जिला पंचायत के अधीनस्थ संलग्न कर दिया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में जिले में अफसर पर हुई ये पहली बड़ी कार्यवाई है । कलेक्टर किरण कौशल ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि आदेश की अवहेलना करते पाए जाने पर सम्बन्धितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments