कोरबा. बालको में एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन में जहां लोग एक-दूसरे की मदद पहुंचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं, लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर बालको में गरीब बेसहारा माली को बेघर करने का मामला सामने आया है। माली की पत्नी पर टोनही का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। उसे बेघर किया जा रहा है। पीड़ित परिवार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अमले से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बालको थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि कोरोना काल में जहां जिला प्रशासन व निगम अमला गरीब-बेसहारा लोगों को लगातार भोजन किट का वितरण कर रहा है, क्वारेंटाइन सेंटरों में भोजन उपलब्ध करा रहा है, स्वयंसेवी संस्था द्वारा भी लगातार लोगों की मदद की जा रही है। क्वारेंटाइन सेंटरों में खान-पान की व्यवस्था में जिला प्रशासन जी-जान से जुटा हुआ है। वहीं दूसरी ओर बालको में एक अमानवीय चेहरा भी सामने आया है। माली की पत्नी को टोनही कह कर उसे घर से बेघर कर दिया है। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत बालको थाने के साथ ही प्रशासनिक अमले से मदद की गुहार लगाई है।