Friday, March 14, 2025
Homeरायपुररायपुर से राजस्थान या उत्तराखंड जाना है तो कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट...

रायपुर से राजस्थान या उत्तराखंड जाना है तो कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट करनी होगी पेश

अब रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। अब ट्रेन में कन्फर्म टिकट के अलावा लोगों के पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट भी होनी चाहिए। अगर यात्री के पास कन्फर्म टिकट है, मगर रिपोर्ट निगेटिव नहीं होने की सूरत में यात्रा में परेशानी आ सकती है। ये आदेश फिलहाल रायपुर से राजस्थान या उत्तराखंड की यात्रा करने वालों पर लागू होगा।

72 घंटे पहले RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी
रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए राजस्थान और उत्तराखंड सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत रायपुर से राजस्थान और उत्तराखंड जाने वालों को यात्रा शुरू होने से 72 घंटे पहले RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी। निगेटिव रिपोर्ट न पेश कर पाने की सूरत में राजस्थान या उत्तराखंड पहुंचने पर लोगों को 15 दिनों के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा। निगेटिव रिपोर्ट की जांच रायपुर के रेलवे स्टेशन पर होगी और इसके बाद राजस्थान औ उत्तराखंड के रेलवे स्टेशन पर भी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments