कोरबा (खटपट न्यूज़)। नोवल कोरोना वायरस ने फिर एक बार फिर दस्तक दी है तथा छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों में कोरोना के संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है।
कोरबा से विदा होते कोरोना की वापसी हुई है। नए स्ट्रेन के साथ कोरोना के खतरे के मध्य जहाँ बेफिक्र लोग अब फिर से दहशत में आने लगे हैं वहीं कोरबा शहर के कोसाबाड़ी क्षेत्र में गुरुवार को 4 नए कोरोना पाजिटिव व्यक्ति पाये गए। नगर पालिक निगम एवं डॉक्टरों की टीम ने 2 पाजिटिव महिलाओं की उम्र अधिक होने के कारण उन्हें कोविड हास्पिटल शिफ्ट किया गया, वहीं 2 पाजिटिव व्यक्तियों को होम आईसोलेट करते हुए दवाई उपलब्ध कराई गई। इसी कड़ी में निगम क्षेत्र के टी.पी.नगर व बालको जोन में भी 1-1 कोरोना पाजिटिव व्यक्ति मिले हैं। निगम के संबंधित जोन के अधिकारियों ने इन कोरोना पाजिटिव व्यक्तियों के घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उन्हें दवाईयां उपलब्ध कराई।