Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, रिकव्हरी रेट 98 प्रतिशत से...

कोरबा में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, रिकव्हरी रेट 98 प्रतिशत से अधिक

कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण के फैलने की गति बेहद मंद पड़ गई है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है। पिछले एक हफ्ते में किसी भी दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है। पिछले सात दिनों में से अधिकतम 18 कोरोना संक्रमितों की पहचान 08 फरवरी को हुई। जिले में अब तक 16 हजार 898 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। बेहतर ईलाज और सावधानियों से इनमें से 16 हजार 583 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरबा जिले में कोरोना मरीजों का रिकव्हरी रेट पिछले एक सप्ताह से 98 प्रतिशत से अधिक है। जिले में पिछले सात दिनों में प्रतिदिन औसतन 14 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है और केवल दो संक्रमितों की मौत हुई है।

कोरोना टीकाकरण के बीच संक्रमितों की संख्या घटने और रिकव्हरी रेट बढ़ने से स्वास्थ्य अमले सहित प्रशासन भी उत्साहित है। जिले में अभी तक सबसे ज्यादा संक्रमितों की पहचान शहरी क्षेत्रों में ही हुई है। अभी तक के कुल कोरोना संक्रमितों में से 11 हजार 984 संक्रमित शहरी क्षेत्र से मिले हैं। जोकि कुल संक्रमितों का लगभग 71 प्रतिशत है। ग्रामीण क्षेत्रों से चार हजार 914 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जोकि कुल पाजिटिव मरीजों का केवल 29 प्रतिशत है। जिले में अब तक सबसे अधिक सात हजार 476 कोरोना मरीज कोरबा शहर में मिले हैं। उसी प्रकार कोरबाा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार 102, पाली में एक हजार 103, कटघोरा में पांच हजार 226, करतला में एक हजार 479 और पोंड़ीउपरोड़ा में 512 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इन मरीजों में से कोरबा शहरी क्षेत्रों के सात हजार 730, कोरबा ग्रामीण क्षेत्रों के एक हजार 080, पाली के एक हजार 086, कटघोरा के पांच हजार 123, करतला के एक हजार 463 और पोंड़ी उपरोड़ा के 501 कोरोना संक्रमित ईलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य हो गये हैं।
कोरबा जिले में वर्तमान में 124 सक्रिय कोरोना मरीजों का ईलाज स्वास्थ्य केंद्रों और होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा है। कोरबा के शहरी क्षेत्रों में 44, ग्रामीण क्षेत्रों में नौ, पाली में 11, कटघोरा में 49, करतला में पांच और पोड़ी में छह कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। जिले में कोरोना से 191 संक्रमितों की मृत्यु अब तक हुई है। कोरबा शहरी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 102 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 13, पाली में छह, कटघोरा में 54, करतला में 11 और पोड़ीउपरोड़ा में पांच मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है। जिले में अभी तक कोरोना जांच के लिए दो लाख 46 हजार 272 नमूने एकत्रित किये गये हैं, जिनमें से केवल 16 हजार 898 नमूने ही पाजिटिव आये हैं। लिये गये नमूनों में से लगभग 93 प्रतिशत नमूने नेगेटिव मिले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments