Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबारंजिश : राइस मिल में घुसकर संचालक से मारपीट, दी जान की...

रंजिश : राइस मिल में घुसकर संचालक से मारपीट, दी जान की धमकी, भयभीत पीड़ित ने तीसरे दिन लिखाई रिपोर्ट, दो युवकों पर अपराध दर्ज….

कोरबा-कटघोरा(खटपट न्यूज़)। पुरानी रंजिश पर एक राइस मिल के संचालक से सरेशाम मिल में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की घटना को अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस ने नगर के 2 लोगों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत वार्ड 3 में बाबा श्री फूड प्रोडक्ट राइस मिल स्थित है जिसके संचालक प्रशांत कुमार अग्रवाल के साथ 5 फरवरी को रंजिशवश मिल में जबरन घुसकर वार्ड 15 कारखाना एरिया निवासी राहुल धनौदिया एवं विकास धनौदिया पिता जगदीश धनौदिया के द्वारा मारपीट की गई। प्रशांत ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे उसके पिता लक्ष्मण प्रसाद के पास राहुल धनौदिया ने अपने मोबाइल से फोन कर प्रशांत के बारे में पूछा और राइस मिल में होने की जानकारी मिलने पर रात करीब 8.45 बजे मिल परिसर में राहुल और विकास अपने हुण्डई क्रेटा कार क्रमांक जेएच-01डीसी-5443 में सवार होकर घुसे और गाली-गलौच करते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट कर गला को दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान यहां उपस्थित राहुल गर्ग और राहुल डिक्सेना ने बीच-बचाव किया। जाते-जाते इन युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी। धमकी से भयभीत प्रशांत ने घटना के तीसरे दिन रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी युवकों पर धारा 294, 323, 452, 506, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments