Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाविशेष संरक्षित पंडो जनजाति से वन अधिकार पट्टा के लिए रुपयों की...

विशेष संरक्षित पंडो जनजाति से वन अधिकार पट्टा के लिए रुपयों की वसूली, बीटगार्ड दंपत्ति की शिकायत, कार्यवाही की मांग….

कोरबा/कटघोरा (खटपट न्यूज़)। विशेष संरक्षित जनजाति पंडो व अन्य ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा दिलाने के नाम पर बीटगार्डो द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायत की गई है।

कटघोरा वनमण्डल अंतर्गत चैतमा वनपरिक्षेत्र के रामाकछार व तेलसरा में पदस्थ बीटगॉर्ड भीम पटेल व उसकी पत्नी सविता पटेल के द्वारा यहां निवासरत विशेष संरक्षित पंडो जनजाति के लोगों से वन अधिकार पट्टा दिलाने के नाम मोटी रकम की मांग की जा रही है। इसकी शिकायत पंडों जनजाति द्वारा कटघोरा वनमण्डलाधिकारी कार्यालय में की गई है।
प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम तेलसरा में पदस्थ बीटगॉर्ड भीम सिंह पटेल व रामाकछार में पदस्थ बीटगॉर्ड सविता पटेल पति-पत्नी हैं और उन लोगों के द्वारा वन अधिकार दावा के लिए पैसे लिए जा रहे हैं। महू पंडा से 10,000, समार सिंह पंडा से 10,000, चैतराम पंडा से 3000, सुकलाल पंडो से 2000 रुपये लिए जा चुके हैं। दोनों बीटगॉर्ड द्वारा लगातार पैसों की मांग कर कहा जा रहा है कि अगर पैसे नहीं दिए तो पट्टा के दावे को अपात्र घोषित करा दिया जाएगा।
पंडों जनजाति के लोगों ने दोनों बीटगॉर्ड का अन्यत्र ट्रांसफर की मांग की है।
0 सौ रुपये की रोजी में काम, लेकिन आज तक भुगतान नहीं
ग्राम तेलसरा व रामाकछार के पंडों ने बताया कि बीटगॉर्ड भीम सिंह पटेल व सविता पटेल के द्वारा उन्हें न्यूनतम रोजी 100 रुपये में कार्य भी कराया गया था जिसका भुगतान आज तक नहीं मिल पाया है। पैसों की मांग करने पर गाली-गलौच की जाती है।
0 जाँच कर कार्यवाही का आश्वासन
इस संबंध में डीएफओ शमा फारूकी ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें मिली है कि भीम सिंह पटेल व सविता पटेल बीटगॉर्ड द्वारा पंडों जनजाति से पट्टे दिलाने के नाम से पैसों की मांग की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई जा रही है और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments