
कोरबा (खटपट न्यूज)। शनिवार को दर्री थाना क्षेत्र के हसदेव नदी के छठ घाट पर तीन व्यक्तियों की लाश देख लोगों के होश उड़ गए। लोगों की सूचना पर सीएसपी केएल सिन्हा दर्री थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी दल बल सहित मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है कि तीनों की मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई है। मृतकों की पहचान राजू नगर निवासी मोहन जांगड़े पिता पंचराम जांगड़े उम्र 45 वर्ष व अशोक दास महंत पिता रामू दास निवासी राजू नगर व तीसरा धन दास निवासी रूमगड़ा के रूप में की गई है।