
विद्यार्थियों को शारीरिक दूरी और मास्क के नियमों का कड़ाई से करना होगा पालन
स्कूलों से दूर-दूर बैठक व्यवस्था करने के दिए गए निर्देश
रायपुर (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कोरोना प्रतिबंधों की वजह से इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए बिल्कुल अलग-अलग समय तय हुआ है। 10वीं की मुख्य परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होकर एक मई तक चलेगी। उसके बाद 3 मई से 12वीं की परीक्षा शुरू होगी। यह परीक्षा 24 मई को खत्म होगी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. वीके गोयल ने बताया कि बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कराई जाएंगी। मतलब परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचकर कॉपी में उत्तर लिखकर निर्धारित समय के भीतर उसे जमा करना होगा। बोर्ड ने इस बार अलग से परीक्षा केंद्र बनाने से परहेज किया है। विद्यार्थी ने जिस स्कूल से पढ़ाई की है, वहीं उसकी परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा के दौरान सैनिटाइजेशन, मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। हाईस्कूल यानी 10वीं और हायर सेकेंडरी यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.15 होगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक 9 बजे तक परीक्षार्थी को सीट पर आ जाना है। 9.5 पर कॉपी दी जाएगी। 9.10 पर प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। पांच मिनट का समय प्रश्नपत्र को पढ़कर समझने के लिए दिया जाएगा। 9.15 से परीक्षार्थी उत्तर लिखना शुरू कर सकेगा। 10वीं बोर्ड की शुरुआत 15 अप्रैल को हिंदी के प्रश्नपत्र से हो रही है। 12वीं परीक्षा की शुरुआत 3 मई को हिंदी के पेपर से ही होगी।